पाकिस्तान ने लगाईं भारत से सीज फायर की गुहार, दोनों देशों के बीच संघर्ष रुका: विदेश मंत्रालय

0
668
पाकिस्तान ने लगाईं भारत से सीज फायर की गुहार, दोनों देशों के बीच संघर्ष रुका: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली : भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को आखिरकार होश आ गया है. शनिवार को दोनों देशों यह भीषण संघर्ष रोकने पर राजी हो गए हैं. उसके मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक ने भारत के मिलिट्री ऑपरेशन महानिदेशक से फोन पर बात कर सीजफायर की बात की. भारत उसकी इस अपील पर राजी हो गया है और आज शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच अब एक भी गोली नहीं चलने की बात को मान लिया गया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया को यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें :-एमसीबी : एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं प्रवेश हेतु कॉउसलिंग 12 एवं 13 मई को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here