Pakistan Elections 2024 : पीटीआई के संस्थापक इमरान खान को झटका…ECP ने रद्द किया नामांकन पत्र

0
224
Pakistan Elections 2024: Shock to PTI founder Imran Khan...ECP canceled nomination papers

Pakistan Elections 2024 : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान  देश में 2024 में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवारी नहीं कर पाएंगे. दरअसल, नेशनल असेंबली (एनए) निर्वाचन क्षेत्र लाहौर और उनके गृह शहर मियांवाली से इमरान खान का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्टों में प्रांतीय चुनाव आयोग (EC) के अधिकारियों का हवाला दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :-Madhya Pradesh : सिंगरौली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

बता दें पूर्व प्रधानमंत्री ने 8 फरवरी 2024 को होने वाले आगामी चुनावों से पहले लाहौर के एनए-112 और मियांवाली के एनए-89 निर्वाचन क्षेत्रों से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ पहले से कई केस हैं. विशेष रूप से इसमें 9 मई के दंगों से संबंधित- जिसमें उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी और अन्य सहित वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे हैं.

इसे भी पढ़ें :-New Year : हुड़दंग किया तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के दिए गए निर्देश

एनए-122 निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच करने के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने फैसले का आधार बताते हुए कहा, “पीटीआई संस्थापक को दोषी ठहराया गया है.” मीडिया ने बताया, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के मियां नसीर द्वारा उठाई गई आपत्तियों में तोशाखाना मामले में खान की पांच साल की अयोग्यता का उल्लेख किया गया था, जिसमें चुनावी निकाय ने उन्हें चुनाव अधिनियम, 2017 की धारा 167 के तहत भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया था.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीयमहादेव प्रसाद शर्मा के निधन पर जताया शोक

आपत्ति में कहा गया, पीटीआई संस्थापक के प्रस्तावक और अनुमोदक एनए-112 से नहीं हैं. इसके अलावा, चुनाव आयोग ने मुल्तान के एनए-150, पीपी-218 और थारपारकर के एनए-214 से पीटीआई के उपाध्यक्ष कुरेशी के नामांकन पत्रों को भी खारिज कर दिया. इस बीच, पूर्व संघीय मंत्री और पीटीआई नेता हम्माद अज़हर का नामांकन पत्र पीपी-172 से खारिज कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here