पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे में किया सीजफायर का उल्लंघन, श्रीनगर में धमाकों की आवाज: कई जगह ब्लैकआउट

0
770
पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे में किया सीजफायर का उल्लंघन, श्रीनगर में धमाकों की आवाज: कई जगह ब्लैकआउट

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि श्रीनगर में कई जगह धमाकों की आवाज सुनी गई है. इस बीच एएनआई ने भी भारत के सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट की जानकारी दी है. हैरान करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान की पहल के बाद भारत ने सीजफायर पर सहमति जताई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. ऐसी भी जानकारी आई है कि श्रीनगर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने 4 ड्रोन मार गिराए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांव-गांव में पहुंच रहा सुशासन : रामविचार नेताम

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी ड्रोन को गिराते जर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब जम्मू-कश्मीर से कई वीडियो सामने आ रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम बहाली के बारे में भारत सरकार के प्रवक्ता द्वारा की गई घोषणा का तहे दिल से स्वागत करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘देर आए दुरुस्त आए, लेकिन यदि यह संघर्ष विराम दो या तीन दिन पहले हो जाता, तो शायद जो रक्तपात हमने देखा और जो बहुमूल्य जानें हमने गंवाईं, वे सुरक्षित होतीं.’ उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया तथा वे जम्मू-कश्मीर एवं अन्य जगहों पर संघर्ष विराम बहाल करने पर सहमत हुए.

इसे भी पढ़ें :-श्रीमंत झा ने एशियन पैरा-आर्म रेसलिंग में जीता रजत पदक

भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस और भविष्य में उकसावे का निर्णायक जवाब दिया जाएगा. यह टिप्पणी दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के तुरंत बाद आई है. कमोडोर रघु नायर ने कहा, ‘हम आज बनी सहमति का पालन करेंगे, लेकिन हम भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राष्ट्र की रक्षा के लिए जिस भी अभियान की आवश्यकता होगी, हम उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मजबूती से और भविष्य में हर बार उकसावे पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारत के एस-400 मिसाइल बेस को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से झूठा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here