Parineeti Raghav Wedding : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की संगीत सेरेमनी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि कपल की संगीत में महफिल खूब सजी है.
वहीँ, कुछ ही पलों में दुल्हन परिणीति के हाथों में चूड़ा सजाया जाएगा और दूल्हे राजा राघव चड्ढा सिर पर सेहरा बांधेंगे. इसके बाद वे बोट में बैठकर अपनी दुल्हन की बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें :-Ganesh Utsav in Raipur : महिला महाविद्यालय में पांचवे दिन पाक कला एवं पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता
संगीत से परिणीति की तस्वीरें सामने आई हैं. एक्ट्रेस ने सिल्वर शिमरी लहंगा पहना हुआ था जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं राघव चड्ढा ब्लैक टक्सीडो सूट में दिखाई दिए. ये तस्वीरें पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने शेयर की थीं हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.