spot_img
HomeखेलParis Olympics 2024: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित, अब मेडल...

Paris Olympics 2024: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित, अब मेडल मिलेगा या नहीं, पढ़िए पूरी खबर…

पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अधिक वजन होने की वजह से वो डिसक्वालीफाई हो गई हैं. विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं. आज रात उन्हें गोल्ड मेडल मैच खेलना था, लेकिन बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. लिहाजा उन्हें ओलंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित करार दिया. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान हैं.

दरअसल, विनेश ने मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर फाइनल में एंट्री की थी. इसके लिए उन्होंने जी जान लगा दी थी, वे ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं. सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी. उनका प्रदर्शन देख सभी भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे थे और लगा रहा था कि अब गोल्ड आने वाला है, लेकिन यह उम्मीद अब खत्म हो चुकी है.

मेडल भीं नहीं मिलेगा

दरअसल, दरअसल, ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच से पहले रेसलर का वजन चेक किया जाता है. किसी भी एथलीट का वजन ज्यादा निकलने पर उसे डिसक्वालीफाई कर दिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिसक्वालीफाई होने के बाद अब विनेश को कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img