Paris Olympics 2024: इस एथलीट की बेहद खूबसूरती के वजह से घर वापसी, संन्यास का किया ऐलान…

0
424

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे खेलों के सबसे बड़े आयोजन समर ओलंपिक 2024 से आए दिन कई दिलचस्प और कई बार अजीब खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा खबर तैराकी जगत से है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पैराग्वे की 20 वर्षीय तैराक लुआना अलोंसो को ना सिर्फ ओलंपिक विलेज में कमरा खाली करने को बोला गया, बल्कि उनको वापस घर भेज दिया गया। इसकी वजह जो सामने आई है उसने दुनिया को हैरान कर दिया है।

दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार लुआना अलोंसो को इसलिए वापस (Luana Alonso Sent Back Home) पैराग्वे भेज दिया गया है क्योंकि वो बेहद खूबसूरत हैं। जी हां, यही है कारण। बताया जा रहा है कि कई अधिकारियों का मानना था और खिलाड़ियों ने शिकायत की थी कि इस एथलीट की सुंदरता ध्यान भंग करने वाली है। अधिकारियों को लगा कि उनका खेल गांव (जहां एथलीट ठहरते हैं) में रहना अब उचित नहीं है इसलिए उनको वापस घर भेज दिया गया। लुआना तो घर चली गईं लेकिन अब इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होने लगी हैं।

दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार लुआना अलोंसो को इसलिए वापस (Luana Alonso Sent Back Home) पैराग्वे भेज दिया गया है क्योंकि वो बेहद खूबसूरत हैं। जी हां, यही है कारण। बताया जा रहा है कि कई अधिकारियों का मानना था और खिलाड़ियों ने शिकायत की थी कि इस एथलीट की सुंदरता ध्यान भंग करने वाली है। अधिकारियों को लगा कि उनका खेल गांव (जहां एथलीट ठहरते हैं) में रहना अब उचित नहीं है इसलिए उनको वापस घर भेज दिया गया। लुआना तो घर चली गईं लेकिन अब इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होने लगी हैं।

लुआना ने किया संन्यास का ऐलान

लुआना अलोंसो ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान ही अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया जबकि उनके सामने पूरा करियर पड़ा था। उन्होंने ये फैसला तब ही ले लिया था जब फाइनल्स में पहुंचने से पहले ही वो प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here