नई दिल्ली : अमृतसर से दिल्ली आ रही एअर इंडिया (Air India flight) की उड़ान में एक यात्री ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि यात्री शराब के नशे में था। इस दौरान उसने सह-यात्रियों के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया।
चालक दल के सदस्यों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एयर होस्टेस को चप्पल दिखाई। विमान के दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद एअर इंडिया के कर्मचारियों ने आरोपी यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया।
एअर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि घटना 28 जून को अमृतसर से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई 454 में हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी-बच्चे के साथ यात्रा कर रहा था।
इसे भी पढ़ें :-उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन दादर खुर्द, बालको नगर और खरमोरा के रथ यात्रा में हुए सम्मिलित
लैंडिंग के समय उसने सीट बेल्ट नहीं पहनी आैर खड़े होकर एक सहयात्री से झगड़ा करने लगा। इस दौरान एक अन्य यात्री ने भी आरोपी की शिकायत की।
चालक दल के सदस्यों ने विमान के उतरने के दौरान दूसरे यात्री को बिजनेस क्लास की सीट पर बैठा दिया। बाद में उसकी शिकायत पर पायलट ने एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को घटना की जानकारी दी और आरोपी को उनके हवाले कर दिया।