Pathan: शाहरुख खान की फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है

0
500

शाहरुख खान की फिल्‍म ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है। मंगलवार रात तक इस फिल्‍म के ओपनिंग डे के लिए 8 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि फर्स्‍ट वीकेंड के लिए अभी तक 10 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

बस एक दिन और…! दुनियाभर में शाहरुख खान के फैंस मंगलवार को यही कह रहे हैं। चार साल बाद पर्दे पर बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख की फिल्‍म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म की एडवांस बुकिंग ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार रात तक ओपनिंग डे के लिए देश में ‘पठान’ के 8.05 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि फर्स्‍ट वीकेंड के लिए अब तक 10 लाख से अध‍िक टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। इनमें से 7.68 लाख से अध‍िक टिकटें सिर्फ हिंदी वर्जन में बिकी हैं। यानी ‘पठान’ ने इसी के साथ ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के लिए हिंदी वर्जन में ओपनिंग डे की 6.50 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी। बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हो रही ‘पठान’ ने इस तरह से एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है।

सिनेमा के ट्रेड बिजनस की जानकारी देने वाली वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात 11:30 बजे तक ‘Pathaan’ के फर्स्‍ट डे शो के लिए 805,915 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इनमें हिंदी वर्जन में सबसे अध‍िक 768,959 टिकटों की बिक्री हुई है। जबकि तेलुगू में 31,195 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। तमिल वर्जन में भी सोमवार से एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और पहले ही दिन यहां 5,761 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ ने इस तरह से एडवांस बुकिंग से सोमवार रात तक 24.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इनमें सबसे ज्‍यादा टिकटें मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलाकात में बिकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई सर्किट में ओपनिंग डे पर फिल्‍म के करीब 1488 शोज दिखाए जाने हैं। यहां से सोमवार तक 3.14 करोड़ रुपये के टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि दिल्‍ली-एनसीआर में 2.99 करोड़ रुपये, बेंगलुरु में 1.96 करोड़, हैदराबाद में 2.13 करोड़ रुपये और कोलकाता में 2.38 करोड़ रुपये के टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

‘बिजनेस टुडे’ की एक रिपोर्ट में ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने दावा किया है कि उनके प्लेटफॉर्म से ‘पठान’ के लिए अब तक 10 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। प्‍लेटफॉर्म के सीओओ (सिनेमा) आशीष सक्सेना कहते हैं, ‘इस एक्शन-थ्रिलर ने BookMyShow पर 1 मिलियन टिकटों की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। यह इसलिए भी हो रहा है कि शाहरुख खान चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग इस फिल्‍म के लिए क्रेजी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here