असम: मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी है। साथ ही श्री सरमा ने कहा कि असम पुलिस इस मामले को उसके तार्किक अंजाम तक ले जाएगी। आपको बता दें कि कल असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास सरमा ने सुप्रीम कोर्ट में पवन खेड़ा द्वारा दायर रिट याचिका की प्रति साझा करते हुए ट्वीट किया है।
कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि कुछ घंटे बाद ही उन्हें उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गई। श्री पवन खेड़ा कई कांग्रेसी नेताओं के साथ दिल्ली से रायपुर जाने की तैयारी में थे। जहां आज से कांग्रेसका तीन दिवसीय महाधिवेशन प्रारंभ हो रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने पवन खेड़ा के खिलाफ कार्यवाही को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिशोध उत्पीड़न और धमकी की राजनीति का नया उदाहरण और तानाशाही करार दिया था।