Payal Sangram Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह ने 9 जुलाई को सात फेरे ले लिए. पायल और संग्राम 12 साल से साथ थे और अब दोनों पति-पत्नी बन गए. शादी की तसवीरें एक्ट्रेस ने शेयर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. लाल जोड़े में पायल बला की खूबसूरत लग रही है.
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक-दूसरे के जीवनसाथी बन गए. कपल ने अपने परिवार वालों के सामने आगरा के जेपी पैलेस में सात फेरे लिए. शादी की तसवीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, पाyal ke Sangराम. तसवीरों में दूल्हा-दुल्हन काफी अच्छे लग रहे है. किसी तसवीर में संग्राम, पायल की मांग सिंदूर से भर रहे है, तो किसी फोटो में दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे है.
Payal Sangram Wedding :
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह को फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई शादी की बधाई औऱ शुभकामनाएं दे रहे है. लाल लंहगे में पायल किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लग रही. संग्राम भी काफी डैशिंग दिख रहे है. कपल ने आगरा में सभी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन किए थे. इस दौरान मेहंदी की तसवीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों मेहंदी लगवाते दिखे थे.
शादी से पहले पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने एक प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. दोनों ने प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में माथा ठेका था. इसके अलावा कपल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था. एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अभी खूबसूरत तसवीरों से भरा पड़ा है. हल्दी- मेहंदी और शादी की तसवीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है.
बता दें कि संग्राम ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में पायल को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने पायल से कहा था, ये लॉक अप खत्म कर लो फिर हम शादी करेंगे. बता दें कि इस शो में वो कंटेस्टेंट थी. हालांकि शो में मुन्नवर फारुकी विनर बने थे.