Pakistan Junior League: पीसीबी की जूनियर टीम को नहीं मिला कोई खरीदार….

0
349

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पाकिस्तान जूनियर लीग का आयोजन करना चाहता है लेकिन इसके लिए उसकी छह टीम में से किसी को भी कोई खरीदार नहीं मिला। बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की पहली पाकिस्तान जूनियर लीग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेली जाएगी और पीसीबी सभी टीम का प्रबंधन स्वयं पीसीबी संभालेगा।

बोर्ड ने इसके साथ ही पुष्टि की कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद लीग के मार्गदर्शक (मेंटर) होंगे। उनके अलावा विवियन रिचर्ड्स, इमरान ताहिर, डेरेन सैमी, कॉलिन मुनरो, शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक टीमों के मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।

बोर्ड ने इससे पहले सभी छह टीमों के लिए बोली लगाने की घोषणा की थी लेकिन पीसीबी ने जो मूल्य निर्धारित किया था उतनी बोली किसी ने नहीं लगाई।

पीसीबी के सूत्रों ने कहा,‘‘ हम जानते हैं कि यह पहला जूनियर टी20 अंतरराष्ट्रीय लीग है और निश्चित तौर पर प्रायोजक और बोली लगाने वाले थोड़ा आशंकित थे लेकिन पीसीबी का मानना है कुछ सत्रों के बाद यह लीग व्यवसायिक रूप में भी काफी सफल रहेगी। ’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here