संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज देश भर में विजयदशमी का त्योहार जोर-शोर से मनाया जा रहा है। पेंड्रा में आज बच्चों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। हर गली-मोहल्ले व कॉलोनियों में नन्हे हाथ बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने को आतुर हैं।
बच्चों ने यार-दोस्तों के साथ मिलकर कई दिन की मेहनत के बाद रावण का पुतले तैयार किए हैं। रावण का पुतला तैयार करने और उसे दहन करने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। शहर के जालान परिवार के अमन, शुभ, हर्ष, आयुषी, अंश व केशव ने बताया कि दशहरा पर रावण दहन करने के लिए सभी ने मिलकर पैसे और सामान इकट्ठा किया है। इसके बाद पेपर, पटाखे आदि खरीदकर लाए। इसके बाद दो-तीन दिन की मेहनत के बाद करीब दस फीट लम्बे रावण के पुतले को तैयार किया है।
रावण को जलाकर दशहरा सेलिब्रेट करते हुए बच्चों ने कहा कि यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। बच्चों ने बड़ों से वादा किया कि वे समाज में फैली बुराईयों को अपने भीतर नहीं आने देंगे। सदा सच बोलेंगे और रावण रूपी बुराईयों को खुद पर हावी नहीं होने देगे।