कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्तियों को खारिज करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को बर्धमान जिले में 16 फरवरी को रैली आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी. बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस रैली को संबोधित करने की संभावना है.
इससे पहले राज्य पुलिस ने चल रही माध्यमिक परीक्षा के दौरान लाउडस्पीकर के प्रयोग से परीक्षार्थियों को परेशानी का हवाला देते हुए अनुमति देने के मना कर दिया था. इसके बाद रैली के आयोजकों ने कोर्ट का रुख किया था. इस संबंध में जस्टिस अमृता सिन्हा की पीठ ने रैली की सशर्त अनुमति देते हुए कहा कि आयोजक मौजूद भीड़ की संख्या के साथ-साथ लाउडस्पीकरों की आवाज पर भी नजर रखेंगे.
इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल डेका से दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट
वहीं याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि रैली स्थल के समीप कोई भी स्कूल नहीं है. वहीं पीठ ने पाया कि प्रस्तावित रैली के दिन रविवार को कोई परीक्षा भी निर्धारित नहीं है. बताया जाता है कि रैली के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत क्षेत्रीय आरएसएस नेताओं के अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओं और बर्धमान और आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक आरएसएस महासचिव जिष्णु बसु ने बताया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की इस यात्रा का मकसद हिंदू समुदाय के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देना, स्वदेशी चेतना को बढ़ावा देना के अलावा आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाना है, जो एक प्रमुख राष्ट्रीय लक्ष्य है.