spot_img
HomeBreakingसरकारी स्कूल में फिजिकल ट्रेनर की शादी में नाचने के दौरान मौत

सरकारी स्कूल में फिजिकल ट्रेनर की शादी में नाचने के दौरान मौत

जयपुर : राजस्थान के पाली में रिश्तेदार की शादी में स्टेज पर डांस करते-करते एक शख्स की मौत हो गई। जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां मातम पसर गया। दरअसल मामला महात्मा गांधी कॉलोनी का शुक्रवार रात का है। घटना का VIDEO शनिवार को सामने आया है।

पाली के राणावास स्टेशन (मारवाड़ जंक्शन) के रहने वाले 42 साल के अब्दुल सलीम पठान सरकारी स्कूल में PTI (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर ) थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ससुराल भैरूघाट पिंजारों का बास में आए हुए थे। शनिवार को उनकी साली की शादी थी। शुक्रवार को घर में महिला संगीत चल रहा था।

रायपुर : पुराने पंचशील नगर को विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिया 51 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात

अब्दुल सलीम भी रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे। डांस करते-करते अचानक स्टेज पर गिर गए। रिश्तेदारों ने उनको उठाने का प्रयास किया, लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इस पर उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।

इस तरह के मामलों में मौत के तीन कारण प्रमुख होते हैं – कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर। इनके बारे में जान लेते हैं।

Road Accident : महाराष्ट्र में 32 लोगों से भरी स्कूल बस खाई में गिरी, 7 लोग घायल

हार्ट में कंडक्शन सिस्टम होता है, जिसमें इलेक्ट्रिकल करंट एक से दूसरी जगह तक फ्लो करता है। इसकी वजह से हार्ट में सिकुड़न होती है और नॉर्मल सीक्वेंस में हार्ट बीट करता है। नॉर्मल हृदय गति एक मिनट में 72 बार धड़कता है। मगर, जब यह रेट 200-250 या 300 बीट प्रति मिनट हो जाती है, तो हार्ट इफेक्टिव तरीके से ब्लड पंप नहीं कर पाता है। ब्रेन में सप्लाई न पहुंचने के कारण मौत हो जाती है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img