कैलिफोर्निया : अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया एयरपोर्ट के पास एक खेत में बिजनेस जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, सेसना C550 बिजनेस जेट लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुआ था।
यह भी पढ़ें :-ब्रेकिंग : प्रयागराज महाकुंभ-2025 की प्रमुख तारीखों का ऐलान…शाही स्नान की तारीखें घोषित
उसके साथ यह हादसा शनिवार सुबह करीब 4:15 बजे लॉस एंजिल्स से लगभग 80 मील (130 किलोमीटर) दूर मुर्रिएटा में हुआ। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है।








