PM Modi Mother Health: मां हीराबेन की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती..

0
234

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heeraben) की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी सेहत में पहले से सुधार है। इस बीच यूएन मेहता हॉस्पिटल के बाहर मीडिया की गहमागहमी भी देखी जा रही है।

पीएम मोदी (PM Modi) के भी यहां कुछ देर बाद पहुंचने की जानकारी मिल रही है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के प्रधान सचिव के कैलाशनाथन भी अस्पताल में पीएम की मां के सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे हैं। पीएम की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हुई थीं। उस वक्त पीएम मोदी मां के पास गांधीनगर स्थित आवास गए थे। पीएम ने अपनी मां के 100वें बर्थडे पर उन्हें समर्पित एक ब्लॉग भी लिखा था।

पहले भी हेल्थ चेकअप के लिए आती रही हैं हीराबेन

इससे पहले भी हीराबेन स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में पहुंचती रही हैं। ये घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है जब पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी का परिवार कर्नाटक में हैं। यहां मैसूर जाते वक्त उनकी गाड़ी एक हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में प्रह्लाद मोदी को मामूली चोटें आई हैं। यूएन मेहता अस्पताल अहमदाबाद का काफी बड़ा और उच्च तकनीक से लैस हॉस्पिटल है। अस्पताल के प्रवक्ता की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है, ‘यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियॉलजी ऐंड रिसर्च सेंटर में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत में सुधार है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here