PM मोदी पहुंचे न्यूयॉर्क….भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

0
346
PM मोदी पहुंचे न्यूयॉर्क....भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. वह न्यूयॉर्क में जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां उनका स्वागत किया गया. यहां प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्य रूप से पीएम मोदी भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे और साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें :-नेशनल लोक अदालत : छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक सफलता

इसके साथ ही वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ अमेरिका स्थित प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ भी बातचीत भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें :-स्व. श्याम पाण्डेय के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री

साथ ही उम्मीद है कि वह भारत-अमेरिका द्विपक्षीय परिदृश्य के नेताओं और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में यानि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, “भविष्य का शिखर सम्मेलन वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी के लिए आगे की राह तैयार करने का एक अवसर है…मैं मानवता के छठे हिस्से के विचारों को साझा करूंगा क्योंकि शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य में उनकी हिस्सेदारी दुनिया में सबसे अधिक है.”

इसे भी पढ़ें :-लखपति दीदी का मिला मान, महतारी वंदन ने बढ़ाया महिलाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here