PM मोदी केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे

0
308
PM मोदी केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. यह मेट्रो दूसरी मेट्रो से काफी अलग होगी. दूसरी मेट्रो पटरियों पर चलती हैं, लेकिन यह पानी पर चलेगी. इसका उद्घाटन केरल के कोच्चि में होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-Road Accident : पुणे बेंगलुरु हाइवे पर ट्रक और प्राइवेट बस के बीच टक्कर, 4 की मौत

बंदरगाह शहर में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से कोच्चि वाटर मेट्रो का निर्माण किया गया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे राज्य का “ड्रीम प्रोजेक्ट” करार दिया है.

कोच्चि केरल में सबसे घनी आबादी वाले जिलों में से एक है और इस तरह यातायात की भीड़ को कम करने और कोच्चि झील के किनारे आसानी से पहुंचने के लिए परिवहन के नए तरीके की परिकल्पना की गई है.

वाटर मेट्रो परियोजना 78 किमी तक फैली है और 15 मार्गों से होती हुई जाएगी. यह परियोजना आधुनिक, ऊर्जा कुशल, पर्यावरण के अनुकूल होगी और यात्रियों के अनुभव को बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें :-जांजगीर-चांपा : कस्तुरबा गांधी आवासीय स्कूल हरदी में किया गया कोविड-19 परीक्षण

यात्री कोच्चि 1 कार्ड का इस्तेमाल करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं. कोई भी टिकट डिजिटल रूप से बुक कर सकता है.

कोच्चि वाटर मेट्रो परियोजना से एक लाख से ज्यादा द्वीपवासियों को लाभ होगा. परियोजना कमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट और टूरिस्ट आधारित पहलों के माध्यम से आजीविका में सुधार करेगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here