नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में इंडिया गेट के सामने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे। वे ठीक शाम 7 बजे कर्तव्य पथ पहुंचे और नेताजी सुभाषचंद्र प्रतिमा का अनावरण किया। मिली जानकरी के अनुसार यह कार्यक्रम 90 मिनट चलेगा। 19 महीने तक लगातार चले काम के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हुआ है।
प्रधानमंत्री आज ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन व इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
उद्घाटन से एक दिन पहले तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में काम चलता रहा। एक सुपरवाइजर ने बताया कि जल्द काम पूरा करना है, इसलिए 24 घंटे मजदूर लगे हुए हैं। 9 सितंबर से लोग यहां घूम सकेंगे।