PM मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला,कहा-कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं

0
238
PM मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला,कहा-कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं

नई दिल्ली/पूर्वी चंपारण: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण से पहले पीएम मोदी पूर्वी चंपारण पहुंचे हैं। जहां एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पांचवें चरण में INDI गठबंधन पूरी तरह से हार गया है तथा 21 वीं सदी का भारत INDI गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा, “हर चुनाव में जनता कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियों पर जोरदार हमला कर रही है। 4 जून को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर हमला होगा।” प्रधानमंत्री मोदी पूर्वी चंपारण में कहा कि विपक्ष के पास चुनाव में उन्हें गाली देने के सिवाय कोई और मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा,”कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे। कोई कह रहा है कि मोदी को गाड़ देंगे। कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं।”

इसे भी पढ़ें :-Coronavirus : नए वैरिएंट FLiRT ने बढ़ाई मुसीबत…इस देश में मास्क अनिवार्य

आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का ये बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा। पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला है। जो काम 10 वर्षों में हुआ है, अब उससे अधिक काम अगले 5 वर्षों में होगा। ये मोदी की गारंटी है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान हर घर तक विकास पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “जब मोदी आया तो हर घर में शौचालय पहुंचा, बिजली पहुंची। ये मोदी है, जिसने हर घर में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया, ये मोदी ही है जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है।”

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: मदिरा प्रेमियों की लिए खुशखबरी, शराब दुकानों में अब कैशलेस भुगतान की सुविधा आरंभ…

इसके चलते PM मोदी ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा, “प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का मंदिर वालों ने उनके घर जाकर निमंत्रण दिया कि आप प्राण प्रतिष्ठा में आइए। किन्तु , इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये ऐसे लोग हैं कि एक इंसान जिसे कोर्ट ने चोरी करने के गुनाह में सजा दी है, जो जेल काट रहा है, बीमारी की वजह से उसे घर आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उसके घर जाकर इन्हें बढ़िया-बढ़िया खाना पकाकर खाने की फुर्सत है, किन्तु इनके पास रामलला के यहां जाने की फुर्सत नहीं है।”

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: मदिरा प्रेमियों की लिए खुशखबरी, शराब दुकानों में अब कैशलेस भुगतान की सुविधा आरंभ…

इसके चलते पूर्वी चंपारण में प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को भी याद किया तथा कहा,”कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह छोड़ दिया, बापू के आचार-विचार और बापू के आदर्शों को छोड़ दिया था। उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया। कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 वर्ष बर्बाद कर दिए। 3-4 पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here