spot_img
Homeबड़ी खबरPM Narendra Modi: चिरंजीवी के समृद्ध काम व अच्छे स्वभाव ने उन्हें...

PM Narendra Modi: चिरंजीवी के समृद्ध काम व अच्छे स्वभाव ने उन्हें फिल्म प्रेमियों का प्रिय बनाया

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता चिरंजीवी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनालिटी आॅफ द ईयर अवार्ड’ प्राप्त करने पर सोमवार को बधाई दी और कहा कि उनकी विविधतापूर्ण भूमिकाओं और अच्छे स्वभाव ने उन्हें अनेक पीढ़ी के फिल्म प्रेमियों का प्रिय बनाया है।

53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में चिरंजीवी को रविवार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ चिरंजीवी गारू उत्कृष्ट हैं। उनके समृद्ध काम, विविधतापूर्ण भूमिकाओं और अच्छे स्वभाव ने उन्हें अनेक पीढ़ी के फिल्म प्रेमियों का प्रिय बनाया है। आईएफएफआई गोवा में ‘इंडियन फिल्म पर्सनालिटी आॅफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित होने के लिए उन्हें बधाई।’’

चिरंजीवी (67) ने चार दशक से अधिक समय के अपने फिल्मी कॅरियर में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया जिनमें अधिकतर फिल्में तेलुगू में और कुछ ंिहदी, तमिल तथा कन्नड़ में भी थीं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img