PM Narendra Modi: रोजगार मेला के तहत नवनियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

0
338

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंंिसग के माध्­यम से 10 लाख र्किमयों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्­त करीब 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
नियुक्ति पत्र प्राप्­त करने वाले युवा देशभर में विभिन्­न सरकारी विभागों में कनिष्­ठ अभियंता, लोको-पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्­टेबल, आशुलिपिक और कनिष्­ठ लेखाकार, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, अध्­यापक, नर्स, डॉक्­टर और सुरक्षा अधिकारी के पदों पर नियुक्­त किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे जाने से पहले नवनियुक्त र्किमयों ने कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के बारे में उनसे अपने अनुभव भी साझा किए। पश्चिम बंगाल की सुप्रभा, कश्मीर के श्रीनगर के फैजल शौकत शाह, बिहार के दिव्यांग राजू कुमार और तेलंगाना के वायसी कृष्णा सहित कुछ युवाओं ने प्रधानमंत्री को अपने संघर्षों और अनुभवों के बारे में बताया।

कर्मयोगी प्रबंधन मॉड्यूल विभिन्­न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्­त र्किमयों के लिए आॅनलाइन आरंभिक पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान विभिन्न पदों पर चयनित 71 हजार युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र सौपे गए थे। इसके पहले रोजगार मेले के माध्यम से करीब 75 हजार नए लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्­च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here