मरवाही में जुए के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 जुआरी गिरफ्तार, 4.52 लाख की जप्ती..

0
77
मरवाही में जुए के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 जुआरी गिरफ्तार, 4.52 लाख की जप्ती..

संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : थाना मरवाही क्षेत्र अंतर्गत जुआ गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। दानी कुंडी एवं आसपास क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 11 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना मरवाही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा गया, जहां जुआ खेलते हुए कुल 11 आरोपी पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से ₹33,500 नगद, 06 मोटर साइकिल एवं 11 मोबाइल हैंडसेट जप्त किए गए हैं। जप्त सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य ₹4,52,500 बताया गया है।
पुलिस ने विकास कुमार पूरी, मुकेश कुमार रजक, राम सिंह, पंकज गुप्ता, रामकुमार, संतोष कुमार पाटिल, सरोज कुमार, विशाल सिंह, प्रताप सिंह, गुलशेर अली एवं आकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 0/2026 के तहत धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here