छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
247
छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक पुलिस अधिकारी ने कथित रूप से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मिली जानकरी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जिले के मैनपुर थाने के सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल सिदार (58) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। उन्होंने बताया कि आज सुबह थाने के अन्य पुलिस कर्मियों को सिदार के आत्महत्या करने की जानकारी मिली और फिर पुलिस उनका शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

यह भी पढ़ें :-चरित्र शंका में मासूम के सामने पत्नी की हत्या,आरोपी ने भी की खुदकुशी

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कोई भी पत्र (सुसाइड नोट) नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि यह पता नहीं चल पाया है कि सिदार ने आत्महत्या क्यों की । उनके अनुसार मामले की जांच की जा रही है तथा उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके मुताबिक सिदार बलौदाबाजार जिले के निवासी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here