मेट्रो स्टेशनों पर पोलिया टीकाकरण बूथ बनाए जाएंगे…

0
298

नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन स्थित विभिन्न स्टेशनों पर 18 से 20 सितंबर के बीच पोलियो टीकाकरण बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। डीएमआरसी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक पोस्टर के मुताबिक सराय, एनएचपीसी चौक, बाटा चौक, पुराना फारीदाबाद, एस्कोर्ट मुजेसर और राजा नाहर ंिसह (बल्लभगढ़) सहित विभिन्न स्टेशनों पर पोलियो टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘पोलियो टीकाकरण अभियान-2022-23 के तहत पल्स पोलियो बूथ वायलट मेट्रो लाइन के चुंिनदा स्टेशनों पर 18 से 20 सितंबर तक पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक स्थापित किए जाएंगे।’’

गौरतलब है कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस जिसे आम तौर पर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के नाम से जाना जाता है की भारत में शुरुआत 1995 में की गई थी और इसके तहत हर साल दो बार पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here