सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर Sharmishta Panoli की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल…

0
566
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर Sharmishta Panoli की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल...

बंगाल : पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया ‘कंटेंट क्रिएटर’ शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे राज्य में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। पनोली की गिरफ्तारी पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कड़ी आपत्ति जताई है और सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।

इसे भी पढ़ें :-Corona Virus Case : भारत में कोरोना वायरस का कहर…दिल्ली-NCR में ज्यादा असर

कल्याण ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कथित तौर पर ममता बनर्जी सनातन धर्म को ‘गंदा धर्म’ कहती हुई दिखाई दे रही हैं। पवन कल्याण ने सवाल उठाया है कि जब सत्ताधारी दल के नेता सनातन धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी करते हैं, तब कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती, जबकि एक सोशल मीडिया क्रिएटर पर तत्काल गिरफ्तारी का डंडा चलाया जाता है। उन्होंने सेक्युलरिज्म को दोतरफा रास्ता बताते हुए सभी के लिए समान न्याय की मांग की है।

इसे भी पढ़ें :-जांजगीर-चांपा : सभी मकान मालिकों के लिए किराएदारों की पूर्ण जानकारी थाना में देना अनिवार्य

जन कल्याण सेना के नेता पवन कल्याण ने छात्रा की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने के लिए एक्स का सहारा लिया। उन्होंने पूछा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, कानून की छात्रा शर्मिष्ठा ने अपनी बात रखी, उनके शब्द खेदजनक और कुछ लोगों को दुख पहुंचाने वाले थे। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की, वीडियो डिलीट किया और माफी मांगी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत कार्रवाई की। लेकिन जब टीएमसी के सांसद और चुने हुए नेता सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं, तो लाखों लोगों को जो गहरा, तीखा दर्द होता है, उसका क्या? जब हमारे धर्म को ‘गंध धर्म’ कहा जाता है, तो आक्रोश कहां है? उनकी माफी कहां है? उनकी त्वरित गिरफ्तारी कहां है?’

कल्याण ने कहा, ‘ईशनिंदा की हमेशा निंदा की जानी चाहिए! धर्मनिरपेक्षता कुछ लोगों के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार नहीं है। यह दो-तरफा रास्ता होना चाहिए। पश्चिम बंगाल पुलिस, राष्ट्र देख रहा है। सभी के लिए न्यायपूर्ण तरीके से काम करें।’

इसे भी पढ़ें :-गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 1 जून से जिला कार्यालय में स्थापित

पवन कल्याण के अलावा, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार “सनातनियों” के खिलाफ चुनिंदा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने इस गिरफ्तारी को “वोट-बैंक की राजनीति” का हिस्सा बताया और उन पुराने बयानों का हवाला दिया जिनमें टीएमसी नेताओं द्वारा हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां की गई थीं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जानिए क्यों हुई शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी

यह गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े एक वीडियो पोस्ट करने के मामले में हुई है, जिसमें पनोली ने कथित तौर पर आपत्तिजनक और सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल किया था और बॉलीवुड कलाकारों पर भी निशाना साधा था। हालांकि, गिरफ्तारी से पहले पनोली ने वह वीडियो हटा दिया था और माफी भी मांग ली थी। इसके बावजूद कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से उनकी गिरफ्तारी की, जिसे लेकर अब राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छिड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here