Basantpur Rice Mill के द्वारा फैल रहा प्रदूषण…बदबू से आमजन परेशान

0
177
Basantpur Rice Mill के द्वारा फैल रहा प्रदूषण...बदबू से आमजन परेशान

ब्यूरो विपुल मिश्रा/ संवाददाता देव कृष्णा पांडेय

वाड्राफनगर : बसंतपुर राइस मिल (Basantpur Rice Mill) के द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री विराट फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड बसंतपुर में संचालित है जहां मील का गंदा पानी बनारस रोड के किनारे गिरायि जा रही है धान को उसना करने में प्रयोग की गई दुशित पानीएकहि जगह में गिरने से तमाम जीव जंतु पैदा ले चुके हैं

बदबू इतना जबरदस्त है कि एक किलो मिल दूर से ही आने लगती है साथ ही उस ना करने में प्रयोग किए गए धान के जले हुए भूसे को बनारस रोड के किनारे ही फेंकी जा रही है जहां से बदबू फैल रही है आने जाने वाले राहगीरों के आंखों में उड़कर घुस जाती है आने जाने वाले राहगीर भी परेशानी उठा रहे हैं जमीन मालिक भी परेशान है जिसके जमीन में वह पानी गिर रही है वह भी काफी परेशान हैं यहां तक की सुइयां कोरवाअपनि दुकान बंदकरभागपड़ा वहां दुर्गंध इतना है कि कोई भी व्यक्ति 5 मिनट खड़ा नहीं हो सकता है

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जिस दुर्गंध से परेशान होकर खुद ही भाग खड़ा हुआ इस संबंध में सूर्य करवा के द्वारा बताया गया कि मैं गांव के सब बड़े-बड़े लोगों से बताया लेकिन मेरा कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं और मेरा जमीन में गंदा पानी गिरा कर पूरा बदबू फैलाया जा रहा है

हमारी आवाज को कोई सुन ही नहीं रहा है इस तरीके से सूइया कोरबा खुद ही परेशान है बनारस रोड के किनारे स्थित बेशकीमती जमीन राइस मिल के द्वारा बर्बाद किया जा रहा है मैं गरीब आदिवासी कोरबा हूं इसलिए मेरा बात को कोई सुनने वाला है ही नहीं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here