प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से दोहरा लाभ — सस्ती बिजली के साथ पर्यावरण संरक्षण

0
77
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से दोहरा लाभ — सस्ती बिजली के साथ पर्यावरण संरक्षण

रायपुर, 06 नवम्बर 2025 : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना शुरू कर दिया है। बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर निवासी संजय कुमार सोनी भी पहले बढ़ते बिजली बिलों से परेशान थे, लेकिन आज उनके घर में सौर ऊर्जा के माध्यम से न सिर्फ रोशनी है, बल्कि आर्थिक राहत भी है।

सोनी ने बताया कि आधुनिक घरेलू उपकरणों के उपयोग के कारण प्रति माह बिजली की खपत अधिक रहती थी, जिससे बिल 2,000 से 2,500 रुपये तक आता था। योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित कराया। इससे उनकी अधिकांश बिजली जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी हो रही हैं।अब उनका बिजली बिल लगभग सैकड़ों रुपये तक सिमट गया है, जिससे परिवार को बड़ी राहत मिली है।

इसे भी पढ़ें :-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्यपालकों को पिकअप वाहन की सौंपी चाबी

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोनी को 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ मिला है, जो डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी। उनका कहना है कि सौर ऊर्जा अपनाने से मासिक बचत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोनी ने बताया कि सौर ऊर्जा न सिर्फ आर्थिक रूप से लाभकारी है,

बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का भी प्रभावी माध्यम है। सूर्य की रोशनी प्राकृतिक रूप से उपलब्ध है, और उसे तकनीक के माध्यम से ऊर्जा में बदलना एक दूरदर्शी प्रयास है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आम नागरिकों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बलरामपुर जिले सहित प्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना तेजी से विस्तार पा रही है। जिले में बड़ी संख्या में परिवार सोलर सिस्टम स्थापित कर रहे हैं, जिससे बिजली बिल में राहत एवं ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ रही है।यह योजना न सिर्फ आर्थिक बचत का माध्यम बन रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here