Prayagraj: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने छात्र से किया मारपीट और गाली गलौज, मामला दर्ज…

0
295

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के बीच उनके साथ एक हादसा हुआ है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. उनपर एक छात्र ने कथित रूप से मारपीट और गाली देने का आरोप लगाया है.

दरअसल, राजपाल प्रयागराज के कटरा इलाके में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान वह स्कूटर चला रहे थे. लेकिन उनके स्कूटर की एक छात्र से टक्कर हो गई है. इस टक्कर में छात्र कथित रूप से घायल हो गया है. छात्र ने इस घटना के संबंध में कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र ने फिल्म की टीम पर दुर्व्यहार करने का आरोप लगया है. वहीं, राजपाल यादव ने भी छात्र समेत कई लोगों पर शूटिंग को बाधित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति से चल रही शूटिंग को कुछ छात्रों और लोगों ने बाधित किया. कर्नलगंज थाने के एसएचओ राम मोहन राय ने कहा कि राज जिस स्कूटर पर सवार थे, वह पुराना था.

एसएचओ ने आगे बताया कि स्कूटर के क्लच का तार टूटने के बाद राजपाल यादव ने नियंत्रण खो दिया और छात्र को टक्कर मार दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्र को कोई चोट नहीं आई है. हालांकि, आगे की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here