अमीन भर्ती परीक्षा की तैयारी, 3 दिसंबर को होगा अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण

0
45
अमीन भर्ती परीक्षा की तैयारी, 3 दिसंबर को होगा अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण

जगदलपुर, 02 दिसम्बर 2025 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन के रिक्त पदों पर आयोजित होने वाली लिखित भर्ती परीक्षा के सुचारु और निष्पक्ष संचालन के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

यह परीक्षा रविवार 7 दिसंबर को दोपहर 12 से 02.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्था मजबूत रखने और नकल तथा अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किए गए उड़नदस्ता दल, पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर) तथा केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा संबंधी विस्तृत दिशानिर्देश और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में होने वाला यह महत्वपूर्ण ब्रीफिंग एवं प्रशिक्षण सत्र बुधवार 03 दिसंबर को दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट स्थित प्रेरणा हॉल में आयोजित किया गया है, जिसमें मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी आवश्यक प्रक्रियाओं और मानकों की जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here