नवरात्र की तैयारी प्रारम्भ-बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर दुर्ग दुर्गा मां की भव्य प्रतिमा निर्माण प्रारम्भ, भारत के नक्शे पर बोया जाएगा जवारा – रमेश शर्मा

0
448
Preparations for Navratri begin- Twelve Jyotirlinga Temple Durg construction of grand statue of Durga Maa begins, Jawara will be sown on the map of India - Ramesh Sharma

दुर्ग:सिविल लाईन में स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर दुर्ग में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जोरोशोरो से नवरात्र की तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है।

ज्ञात हो कि सिविल लाइन शीतला तालाब में स्थित भव्य बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर निर्माणाधीन है जिसमे बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर के साथ साथ शिव जी की 45 फिट की प्रतिमा, परशुराम, रामदरबार पंचमुखी हनुमानजी के मंदिर के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की भी भव्य मंदिर स्थापित है। तालाब के किनारे स्थित यह मंदिर बेहद ही मनमोहक व आकर्षक है और वर्तमान में यह स्थान एक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:-भारतीय खेल प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ में दी 10 नए खेलो इंडिया सेंटर की स्वीकृति

मंदिर समिति के संस्थापक रमेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र में ज्योति कलश स्थापित कर नवरात्र को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा दुर्ग की जनता को इस वर्ष बारह ज्योतिर्लिंग मन्दिर में भारत के नक्शे पर जवारा बोया हुवे दिखेगा।

Preparations for Navratri begin- Twelve Jyotirlinga Temple Durg construction of grand statue of Durga Maa begins, Jawara will be sown on the map of India - Ramesh Sharma

समिति ने इस बार निर्णय लिया है भारत माता के नक्शे पर जवारा बोया जाए जिससे लोगो मे आध्यात्मिक व राष्ट्र प्रेम दोनों का समावेशी संदेश जा सके। शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रागंण में 108 ज्योतिर्लिंग स्थापित होने के साथ साथ इस स्थान पर माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा का निर्माण प्रारंभ है जो बहुत जल्द दुर्ग की जनता को दर्शन प्राप्त होगा।।

यह भी पढ़ें:-Raipur: मंत्री परिषद की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

वही तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि बारह ज्योतिर्लिंग मन्दिर दुर्ग शहर के ह्रदय स्थल में स्थापित है जो तालाब किनारे बना हुवा है जिसमें प्रत्येक नवरात्रि में हजारों की संख्या में ज्योति विसर्जन होता है।

मंदिर समिति इस स्थान को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है जिसमे समिति द्वारा किये हुवे कार्यो से दुर्ग की जनता को आज वर्तमान में इस स्थान पर धार्मिक आध्यात्मिक वातावरण व शांति प्राप्त होती है। प्रतिदिन यहाँ शिव जी के मंदिर में सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थि दर्शन लाभ लेने आते है और नवरात्रि में हजारों की संख्या में भीड़ बड़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here