सीएम बघेल से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति रायपुर के अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात

0
280
सीएम बघेल से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति रायपुर के अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 31 मार्च 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति रायपुर के अध्यक्ष मनोज कोठारी ने सौजन्य मुलाकात की।

उन्होंने मुख्यमंत्री को रायपुर के दादाबाड़ी में 4 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे भगवान महावीर के 2622 जन्म कल्याणक महोत्सव के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। यह महोत्सव 15 मार्च से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।

कोठारी ने बताया की भारत में रायपुर के दादाबाड़ी एकमात्र ऐसी जगह है, जहां प्रतिवर्ष पूरे 21 दिनों तक भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट रायपुर के अध्यक्ष श्री विजय जी कांकरिया भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here