Presidential Election: AAP का बड़ा ऐलान, विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का करेगी समर्थन

0
405

नई दिल्ली. राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को साफ किया वह संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का ही समर्थन करेगी. आप के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने इस बारे में जानकारी दी.

दरअसल आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई गई थी. PAC की इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी मार्लेना, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिड़ला सहितआम आदमी पार्टी के 11 सदस्यीय शामिल हुए थे.

इस बैठक के बाद आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया, ‘आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई और एकमत से तय किया है कि राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले इस चुनाव में हम लोग विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जी का समर्थन करेंगे.’

संजय सिंह ने इसके साथ ही कहा, ‘राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी का भी हम सम्मान करते हैं, लेकिन चुनाव में हम विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जी को सपोर्ट करेंगे. पार्टी के सारे विधायक और सांसद18 तारीख को अपना वोट यशवंत सिन्हा जी को देंगे. अरविंद केजरीवाल और पीएसी ने यह फैसला लिया है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here