Presidential election: वोटों की गिनती जारी, आज देश को मिल जाएंगा नए राष्ट्रपति

0
260
Presidential election: वोटों की गिनती जारी, आज देश को मिल जाएंगे नए राष्ट्रपति

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती 11 बजे से शुरू हो गई. आज देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. इसी बीच दोपहर करीब 2.30 बजे पीएम मोदी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचेंगे.

चुनाव आयोग ने बताया कि छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, एमपी, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 100 फीसदी वोटिंग हुई. राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया था कि संसद भवन में कुल मतदान 99.18% हुआ

18 जुलाई को हुई वोटिंग में संसद में बने बूथों में 728 वोट डाले गए. इनमें से 719 सांसद थे, जबकि 9 विधायकों को भी संसद भवन में वोटिंग की अनुमति मिली थी. संसद में कुल तय वोटों में से 98.91% वोटिंग हुई.

सांसद: अतुल सिंह (जेल में), संजय धोतरे (ICU में), सनी देओल (ऑपरेशन के लिए विदेश में), गजानन कीर्तिकार, हेमंत गोडसे, फजलुर रहमान, सादिक मोहम्मद, इम्तियाज जलील वोट नहीं डाल पाए. विधायक: हरियाणा से जेजेपी MLA नैना सिंह चौटाला (विदेश में हैं), राजकुमार राउत (भारतीय ट्राइबल पार्टी, राजस्थान), भंवर लाल शर्मा (कांग्रेस, राजस्थान), सत्येंद्र जैन (AAP, दिल्ली, जेल में बंद), हाजी युनूस (AAP, दिल्ली)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here