नई दिल्लीः देश के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए आज मतदान होगा. संसद भवन और राज्यों की विधानसभाओं में देशभर के करीब 4800 विधायक और सांसद वोट डालेंगे. एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं तो विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा है. वोटों के गणित को देखते हुए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मतदान का परिणाम 21 जुलाई को घोषित किया जाएगा, उसके बाद 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा. द्रौपदी मुर्मू की जीत से पहली बार किसी आदिवासी समुदाय की महिला का देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचना मुमकिन होगा.