नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मिस्र के दौरे के दूसरे दिन आज राजधानी काहिरा का दौरा किया है और यहां के धार्मिक नेताओं से मिले हैं मिस्र की ऐतिहासिक मस्जिद पहुंचे पीएम मोदी ने हेलियोपोलिस कब्रिस्तान में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अल-हकीम मस्जिद में लगभग आधा घंटा बिताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें:-’गौठानों से मिल रहे हैं रोजगार के नए अवसर’
काहिरा में एक ऐतिहासिक और प्रमुख मस्जिद जिसका नाम 16वें फातिमिद खलीफा अल-हकीम द्वि-अम्र अल्लाह (985-1021) के नाम पर रखा गया है. अल-हकीम बी-अम्र अल्लाह की मस्जिद काहिरा में दाऊदी बोहरा समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक स्थल है.
काहिरा में 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद जिसे हाल ही में दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से पुनर्निर्मित किया गया था.
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री बघेल वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिस्र की राजकीय यात्रा भारत और मिस्र के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्शाती है. यह यात्रा एक पारस्परिक संकेत है और संबंधों को गहरा करने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है. प्रधानमंत्री मोदी के यात्रा कार्यक्रम में अल-हकीम मस्जिद जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा है, जो भारत और मिस्र के बीच साझा विरासत को प्रदर्शित करता है.