Prime Minister of Haiti: सत्ता हस्तांतरण परिषद के गठन के बाद इस्तीफा दे दूंगा

0
204

पोर्ट-ऑ-प्रिंस: हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने मंगलवार तड़के घोषणा की कि सत्ता हस्तांतरण के लिए एक राष्ट्रपति परिषद बनने के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। हेनरी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब उन पर इस्तीफा देने का अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि हैती में आपराधिक गिरोहों की ंिहसा के कारण निम्न स्तर के गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई हे।

हैती में 1987 में संविधान को स्वीकार किया गया था। इसके बाद से हेनरी सबसे लंबे कार्यकाल तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हैं। हेनरी की घोषणा से कुछ ही घंटों पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ंिब्लकन और कैरेबियाई नेताओं एवं अधिकारियों ने हैती में बढ़ती ंिहसा को रोकने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने के लिए कई घंटों तक बंद दरवाजों के पीछे बैठक की।

विदेश यात्रा पर गए हेनरी आपराधिक गिरोहों की बढ़ती ंिहसा और अशांति के कारण अपने ही देश में प्रवेश नहीं कर पा रहे। इन गिरोहों ने हैती की राजधानी के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया है और इसके मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। वह डोमिनिकन गणराज्य में उतरने से रोके जाने के बाद एक सप्ताह पहले प्यूर्टो रिको पहुंचे थे।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हैती को संकट से कैसे बाहर निकाला जा सकता है। हैती में भारी हथियारों से लैस गिरोहों ने पुलिस थानों को जला दिया, मुख्य हवाई अड्डे पर हमला किया और देश की दो सबसे बड़ी जेल पर हमला किया।

इन ंिहसक हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हैती के 15,000 से अधिक नागरिक बेघर हो गए हैं।
इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, हेनरी प्यूर्टो रिको में हैं और वह उचित समय पर हैती लौटने के लिए कदम उठा रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को ंिब्लकन ने हैती में एक बहुराष्ट्रीय बल की तैनाती के वित्तपोषण के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर मुहैया कराए जाने की घोषणा की थी। ंिब्लकन ने अतिरिक्त तीन करोड़ 30 लाख डॉलर की अतिरिक्त मानवीय सहायता की भी घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here