संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : रविवार को गोला के मदीना मस्जिद से जुलूसए मोहम्मदी सुबह 10:00 बजे निकाला गया जोकि अमरकंटक रोड से फॉरेस्ट ऑफिस गांधी चौक मंडी बाजार रेस्ट हाउस रोड कमानिया गेट होते हुए संजय चौक से एकता नगर पहुंची।
सभी जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा इस्तकबाल किया गया एकता नगर से वापस होते हुए संजय चौक में जहां पर हुसैनी मस्जिद टीकर के पेश इमाम, रब मस्जिद के पेश इमाम अशरफिया मदरसा के हाफिज एजाज, मौलाना सफीक फजल नूरी सहित सभी ने ईद मिलादुन्नबी के बारे में विस्तार से बताया किस लिए और किस मकसद से मनाया जाता है
Women’s T20 Asia Cup: भारत ने थाईलैंड को 37 रन पर ढेर किया
उसके बाद मदीना मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इरशाद खान के द्वारा समापन के पूर्व पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में बताया की कि किस तरह मन को शांति का पैगाम उन्हें अपने जीवन में हमेशा दिया साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह सादगी और नेक अमल कर कामयाब हो जा सकता है साथ ही उन्होंने देश की अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआ की जिसके बाद सभी मदीना मस्जिद के लिए रवाना हुए जहां जोहर की नमाज अदा करने के बाद लंगर तक्सीम किया गया कार्यक्रम में मंच का संचालन जफर निजामी के द्वारा किया गया।
उसी तरह पेंड्रा में गरीब नवाज कमेटी की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी हुसैनी कमेटी पेंड्रा के द्वारा बहुत ही धूमधाम वाह हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया सुबह 10:00 बजे गरीब नवाज कमेटी की ओर से जुलूस का आयोजन किया गया जिसको पेंड्रा नगर भ्रमण किया गया, नाते पाक गुनगुनाते हुए वही लब्बेक या रसूल अल्लाह के नारों के सदा बुलंद की गई ,वही शाम को कमेटी के द्वारा आम लंगर का प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी तादाद में लोगों ने पहुंचकर लंगर का लुफ्त उठाया। सभी ने एक दूसरे से मिलकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी