दिल्ली में समृद्धि योजना की शुरुआत…जानिए कैसे उठा सकते है लाभ

0
276
दिल्ली में समृद्धि योजना की शुरुआत...जानिए कैसे उठा सकते है लाभ

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने लोगों को दिवाली तोहफा दिया है. एलजी ने एकमुश्त संपत्ति कर माफी योजना समृद्धि 2022-23 की शुरुआत मंगलवार को की. लॉन्च करने के साथ ही उन्होंने लोगों से सक्रिय रूप से इस योजना से लाभ उठाने की अपील की.

दिल्ली में समृद्धि योजना केवल पांच महीने तक चलेगी. जो 26 अक्टूबर से शुरू होगी और अगले साल 2023, 31 मार्च तक चलेगी. इसमें कोई भी विस्तार नहीं किया गया है. एमनेस्टी योजना में आवासीय संपत्तियों के लिए वन प्लस फाइव और गैर-आवासीय संपत्तियों के लिए वन प्लस सिक्स शामिल है.

दिल्ली में शुरू समृद्धि योजना से अधिकृत और नियमित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को लाभ होगा. इनके लिए यह एक अद्वितीय और व्यापक एकमुश्त संपत्ति कर माफी योजना है. वन प्लस फाइव योजना के तहत आवासीय संपत्तियों के करदाताओं को मौजूदा वित्तीय वर्ष और पिछले पांच साल के संपत्ति कर की मूल राशि का भुगतान करना होगा. लेकिन उसमें ब्याज नहीं देना होगा.

मुख्यमंत्री बघेल ने स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

2017 से पहले के कर पर कोई राशि देय नहीं होगी और जुर्माना भी नहीं लगेगा. वहीं, वन प्लस सिक्स योजना के तहत वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए संपत्ति मालिक पिछले छह वर्षों की मूल राशि का भुगतान कर सकते हैं और जुर्माना तथा ब्याज समेत पिछले लंबित बकाये पर छूट प्राप्त कर सकते हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि समृद्धि 2022-23 दिल्ली नगर निगम की एक जन-हितैषी पहल है जो निवासियों को एक बड़ी राहत प्रदान करेगी और संपत्ति के मालिकों को लंबित विवादों और संबंधित उत्पीड़न से छुटकारा पाने में मदद करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here