गुरुग्राम: पुलिस ने शुक्रवार को यहां एक स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे वेश्यावृत्ति रैकेट(prostitution racket) का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि सेक्टर 51 के एक मॉल में स्थित स्पा सेंटर पर छापेमारी के बाद दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार स्पा मैनेजर की पहचान दिल्ली के करोल बाग निवासी योगेश कुमार के रूप में की है। स्पा का मालिक यहां सेक्टर 15 निवासी भगत सिंह है। उन्होंने कहा कि उसे गिरफ्तार किया जाना बाकी है।(तस्वीर प्रतीकात्मक)
2000 रुपए के नोट से फैलाया था जाल
एक गुप्त सूचना के बाद असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस (हेडक्वार्टरर्स) अभिलाक्ष जोशी के नेतृत्व में एक टीम ने दो लोगों(पुलिसकर्मियों) को ग्राहक के रूप में स्पा सेंटर भेजा था। उन्होंने सर्विस के लिए मैनेजर को 2,000 रुपए का नोट दिया। इस पर पुलिस ने पहले से ही मार्किंग कर रखी थी। जैसे ही मैनेजर ने नोट लिया, बाहर खड़ी पुलिस ने रेड डाल दी।पुलिस ने बताया कि आरोपी रंगेहाथ पकड़ा गया।
जांच अधिकारी और सेक्टर 50 थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, “आरोपी स्पा मैनेजर ने कबूल किया है कि वह एक स्पा सेंटर की आड़ में प्रति ग्राहक 2,000 रुपये वसूल कर देह व्यापार कर रहा था। हम स्पा मालिक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम(Immoral Traffic (Prevention) Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।