Punjab : बैंक फ्रॉड मामले में AAP विधायक जसवंत सिंह अरेस्ट

0
183
Punjab : बैंक फ्रॉड मामले में AAP विधायक जसवंत सिंह अरेस्ट

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को गिरफ्तार कर लिया है. AAP विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है.

इसे भी पढ़ें :-CG Election 2023 : वोटर पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान

रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस मामले में जसवंत सिंह को 3-4 बार समन भेजा था. लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. सोमवार को ईडी ने गज्जण माजरा को उस हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. बाद में उनकी गिरफ्तारी की खबर आई. ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है. जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: फलस्तीन समर्थक ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला करने की कोशिश, पुलिस से भिड़े उपद्रवी…

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था. उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था. तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई. सीबीआई ने भी इस मामले में आप विधायक के ठिकाने पर छापेमारी की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here