Punjab : आतंकी पन्नू की धमकी पर अलर्ट, एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बैन

0
344
Punjab : आतंकी पन्नू की धमकी पर अलर्ट, एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बैन

Punjab : भारत में नागरिक उड्डयन के लिए नियामक प्राधिकरण, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने दिल्ली और पंजाब में हवाईअड्डा संचालकों से आगंतुकों को हवाईअड्डा प्रवेश पास जारी करना बंद करने को कहा है, यह कदम सिख्स फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून के बाद उठाया गया कदम है। एसजेएफ) ने रविवार को एयर इंडिया की उड़ानों के यात्रियों को धमकी देते हुए एक वीडियो जारी किया। पन्नून ने 19 नवंबर को आईसीसी विश्व कप फाइनल के दिन एयर इंडिया की उड़ान को उड़ाने की धमकी दी।

इसे भी पढ़ें :-रश्मिका मंदाना का Deepfake video मामले में सरकार का एक्शन…जारी की एडवाइजरी

बीसीएएस आदेश में कहा गया है कि आईजीआई (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय) हवाई अड्डे (दिल्ली में) के टर्मिनल भवन में आगंतुकों के प्रवेश के लिए टीएईपी (अस्थायी हवाईअड्डा प्रवेश पास) जारी करना और आगंतुकों के प्रवेश टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीएएस का आदेश लागू कर दिया गया है। हमने आदेश लागू कर दिया है और परिचालन कार्य में शामिल लोगों को छोड़कर सभी एईपी 30 नवंबर तक निलंबित रहेंगे।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : प्रदेश सरकार के पास कानून था 69-ए का कि वह इस महादेव ऐप को बैन कर सकती है लेकिन प्रदेश सरकार ने बैन नहीं किया- सिद्धार्थ नाथ सिंह

बीसीएएस ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा हवाईअड्डों, हवाई पट्टियों, हवाई क्षेत्रों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूलों और विमानन जैसे नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों पर खतरे के बारे में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लगातार साझा किए गए खतरे के संदेशों के बाद एहतियाती उपाय के रूप में यह कदम उठाया जा रहा है। नियामक प्राधिकरण ने कहा कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसी को अनिवार्य रूप से सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक (एसएलपीसी) रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here