Women’s Day पर राहा ने मां आलिया को दिया तोहफा, लोगों ने लिए जमकर मजे…

0
143

मुंबई: आज 8 मार्च को पूरे देश में महिला दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. लेकिन एक्ट्रेस का ये पोस्ट उनपर भारी पड़ गया है.

उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं और अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वुमेंस डे पर राहा ने मां आलिया को दिया तोहफा दरअसल, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्ट शेप के एक सॉफ्ट टॉय की फोटो शेयर की है और बताया कि वुमेंस डे पर राहा ने उनके लिए बनाया है.

आलिया ने कैप्शन में लिखा कि ‘मेरी लिटिल वुमेन ने यह मेरे लिए बनाया है और मैं ये आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं. मैं सभी महिलाओं को हैप्पी वुमेंस डे विश करना चाहूंगी. आज का दिन और हर दिन एक मिनट निकालकर खुद को सेलिब्रेट करिए.’

लोगों ने लिए जमकर मजे

वहीं अब उनका ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई लोग उनके इस क्यूट से पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. तो कई ऐसे भी जो एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘राहा को सिलाई आती है क्या? 2 साल की बच्ची कैसे ये बना सकती है. कोई प्लीज मुझे ये समझा सकता है…’ तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि कुछ भी.. हां भाई सेलिब्रिटी हैं कुछ भी पोस्ट कर दे सब बढ़िया है.

देखें ये क्यूट वीडियो

बता दें कि हाल ही में आलिया अपनी बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में गईं थी. इस दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जहां होने वाले दूल्हे राजा राहा संग खेलते हुए नजर आए.

इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें को एक्ट्रेस बहुत जल्द संजय लीला की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here