‘पनौती’ पर फंसे Rahul Gandhi…चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

0
240
'पनौती' पर फंसे Rahul Gandhi...चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती है. राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान ‘पनौती’ शब्द के प्रयोग को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की थी. बीजेपी की शिकायत पर अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को जवाब के लिए शनिवार तक का समय दिया है. बीजेपी की तरफ से की गयी शिकायत के अनुसार राहुल गांधी ने एक सभा में पीएम मोदी पर हमला करते हुए ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और कर्ज माफी संबंधी टिप्पणी की थी.

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली में 350 रूपए के लिए नाबालिग की हत्या, कई बार चाकू से हमला…फिर डांस करता दिखा हत्यारा

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. बीजेपी की तरफ से दिए गए ज्ञापन में कहा गया था कि इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा, इस तरह के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देगा और इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें :-Gay Marriage: पुनरीक्षण याचिका का न्यायालय में उल्लेख किया गया…

बीजेपी ने कहा था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और गृह मंत्री बूटा सिंह राष्ट्रीय राजधानी में 1982 एशियाड हॉकी फाइनल देखने गए थे जिसमें भारत पाकिस्तान से 7-1 से हार गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के पिछड़ने के बाद वे मैच बीच में ही छोड़कर चले गए थे.उन्होंने दावा किया कि यह टीम का अपमान था और इंदिरा गांधी के आचरण ने खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ा था.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘पनौती मोदी’ कहने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और उनकी टिप्पणी को ‘शर्मनाक एवं अपमानजनक’ करार देते हुए उनसे माफी की मांग की थी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में गांधी की टिप्पणी, ‘शर्मनाक, निंदनीय और अपमानजनक’ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here