रायपुर समेत इस जिले में चल रही आयकर विभाग की आधा दर्जन ठिकानों में दबिश

0
240
Balrampur: Local holiday on 06 September on Karma festival

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने धावा बोला है। एमपी, कोलकाता और रायपुर की आयकर इन्वेस्टिगेशन टीम ने राजधानी रायपुर बिलासपुर समेत खरसिया के तीन संस्थानों के आधा दर्जन ठिकानों को जांच घेरे में लिया है।

गौरतलब है कि ठेकेदारी से जुड़े लोगों के ठिकानों में जांच जारी है। आज तड़के संयुक्त आयकर सतर्कता विभाग के अधिकारी रायगढ़ को भी घेरे में लिए हैं। रायगढ़ के नटवर रातेरिय, मुकेश अग्रवाल खरसिया समेत बिलासपुर के अमोलक सिंह के यहां कार्रवाई चलने की सूचना है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक राजधानी रायपुर में सुनील रामदास अग्रवाल एवं अनिल रामदास अग्रवाल ठेकेदार, ऐश्वर्या किंगडम अनिल अग्रवाल एवं अन्य 4 -5 स्थानों में आईटी टीम कर अपवंचन की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here