रायगढ़ : महिला आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 21 नवम्बर को

0
342
रायगढ़ : महिला आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 21 नवम्बर को

रायगढ़, 17 नवम्बर 2022 : निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 21 नवम्बर 2022 को प्रात:10.30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में सिर्फ महिला आवेदक ही सम्मिलित हो सकेंगे।

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, इनमें मे.जेएसपी फाउंडेशन (यशस्वी नारी) ओपीजेसीसी पूंजीपथरा रायगढ़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर, फ्रंट ऑफिस इक्जीक्यूटिव, ब्यूटीशियन, रूम अटेंडेंट एवं रिटेल के पद पर कुल 350 महिला आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

उक्त पदों के लिए महिला आवेदकों को 10 वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा छ.ग.का मूल निवासी होना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here