RAIPUR: 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में होगी सस्ती शराब…

0
212

रायपुर: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई शराब दरों की घोषणा कर दी है। दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में 4% की कमी होगी, जिससे 1000 रुपये की बोतल पर 40 रुपये तक की राहत मिलेगी। हालांकि, कीमतें घटने के बावजूद मध्यप्रदेश की तुलना में शराब अभी भी महंगी होगी।

मध्यप्रदेश में बैगपाइपर व्हिस्की 1250 रुपये में उपलब्ध है, जबकि छत्तीसगढ़ में इसकी कीमत 1800 रुपये होगी। इसी तरह, बीरा ब्रांड की बीयर और मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा प्रदेश में नहीं बिकेगा।

आबकारी विभाग ने शराब कंपनियों के साथ थोक दरों पर रेट ऑफर तय किया, ताकि सप्लाई सस्ते में हो। 20 मार्च को कंपनियों के साथ बातचीत के बाद फुटकर दरें तय कर कलेक्टरों को सर्कुलर जारी कर दिया गया।

प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खुलेंगी
1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होगी। इस बार 67 नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं।

हालांकि, आबकारी विभाग के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सिर्फ चुनिंदा कंपनियों की शराब ही खरीदी जा रही है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here