रायपुर: एसईसीआर ने एक बार फिर 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं 4 गाड़ियां बीच में समाप्त हो जाएगी. इसकी वजह से यात्रियों को हलाकान होना पड़ेगा.
खासकर छोटे स्टेशनों के यात्री परेशान होंगे. पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने से छोटे स्टेशनों के लिए घंटों एक भी ट्रेन नहीं रहेगी. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन में ऑटोमेटिक
सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक किया जाएगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी. रायपुर-दुर्ग सेक्शन में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के लागू हो जाने से एक ब्लॉक सेक्शन में एक ही रूट पर एक से अधिक ट्रेनें चल सकती है.
इससे रेल लाईनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ गई है. कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ता है.