रायपुर: करीब चार महीने के बाद रेलवे से राहत की खबर मिल रही है। रेलवे बोर्ड ने कैंसिल की गई 36 में 28 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया है। रेलवे के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को सफर करने में राहत की उम्मीद जगी है। अभी तीन दिन पहले इनको रद्द करने की अवधि बढ़ा दी गई थी। अब इन ट्रेनों को 10 से 17 जुलाई के बीच फिर से शुरू किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड बीते मार्च माह से 36 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को बिना किसी वजह के लगातार कैंसिल करते आ रहा था। मार्च में इन गाड़ियों को एक माह के लिए कैंसिल किया गया था। इसके बाद अप्रैल और फिर मई में रद्द करने का आदेश जारी कर दिया। गाड़ियां 9 जुलाई से शुरू होने वाली थी, जिसे तीन दिन पहले ही रेलवे बोर्ड ने 16 जुलाई तक बढ़ाते हुए रद्द करने का आदेश जारी कर दिया।
लोकल गाड़ियां बहाल होने से स्थानीय यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे प्रशासन ने एक साथ 22 एक्सप्रेस और 14 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। इसके चलते बीते चार माह से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी। विशेष कर लोकल व पैंसेजर ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने के लिए दिक्कतें हो रही थीं। लेकिन, अब रेलवे के ट्रेनों को बहाल करने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।