spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: प्रदेश में कोरोना के 518 नए केस मिले, एक्टिव मरीजों की...

Raipur: प्रदेश में कोरोना के 518 नए केस मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 3275…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 518 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3275 हो गई है। पॉजिटिविटी दर 9.69 फीसदी पर पहुंच गया है। 226 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर में हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इन दिनों छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग द्वारा लगातार टेस्टिंग बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

जानिए कहां कितने मरीज मिले

सबसे ज्यादा 65 मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। बलौदा बाजार में 49 मरीजों की पुष्टि हुई है, दुर्ग में 37, सरगुजा में 34, राजनांदगांव में 33, बिलासपुर में 29, महासमुंद में 28, कोरिया में 27,कांकेर में 26,बेमेतरा में 26, दंतेवाड़ा में 22, सूरजपुर में 18, रायगढ़ में 17, बालोद में 17, कोरबा में 15, धमतरी में 13, बलरामपुर में 13, जांजगीर-चांपा में 10, बीजापुर में 8, जशपुर जिले में 8, कोंडागांव में 8, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 5, कबीरधाम में 5, नारायणपुर में 2,गरियाबंद में 1, सुकमा और मुंगेली में भी 1-1 मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच RT-PCR टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, कन्जुमेबल्स की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना दस हजार टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img